मांगलिक प्रकोष्ठ का उद्देश्य पुरवार पोरवाल समाज के विवाह योग्य नवयुवक युवती के अभिभावक इस सॉफ्ट वेयर के माध्यम से सम्पूर्ण देश से सुयोग्य वर वधु का चुनाव करने हेतु अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा (रजि0) द्वारा सुविधा प्रदान की गई । हमारे स्वजातीय बंधु अपने विवाह योग्य पाल्य का पूरा विवरण पंजीकृत अवश्य करें। बायोडाटा पूर्णरूप से सुरक्षित रहेगा। पाल्य के अभिभावक के बिना अनुमति से बायोडाटा का आदान प्रदान नहीं किया जाएगा। उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर भी बायोडाटा भेज सकते हैं। सधन्यवाद